कोरोना काल में जरूरतमंदों की मददगार बनी भिलंगना क्षेत्र विकास समिति, लोगों को बांटी खाद्य सामाग्री

June 21, 2020 | samvaad365

पूरा विश्व कोरोना वैश्विक महामारी से आज ग्रसित है। इस दौरान कई लोग अपनी रोजी- रोटी गँवा चुके हैं। इस समय कई लोग ऐसी स्थिति से गुजर रहे हैं कि उनके पास दो वक्त की राशन तक उपलब्ध नहीं है। इस विकट परिस्थिति को देखते हुए भिलंगना क्षेत्र विकास समिति के पदाधिकारियों ने अपने- अपने विधानसभा क्षेत्र में कुछ गरीब एवं जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई है। जिसमें इन्द्र दत्त पैन्यूली जो कि भिलंगना क्षेत्र विकास समिति के संस्थापक अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने पालम विधान सभा क्षेत्र में गरीब जनता को राशन उपलब्ध कराई है। ऐसे ही संस्था के वर्तमान में अध्यक्ष विरेंद्र प्रसाद पैन्यूली ने कृष्णानगर विधान सभा एवं शाहदरा विधान सभा क्षेत्र में कई गरीब लोगों को खाध सामग्री दी है। संस्था के सांस्कृतिक सचिव वीर सिंह राणा ने पालम विधानसभा क्षेत्र में गरीब एवं असहाय लोगों को राशन वितरित की है। सोहन सिंह भंडारी उपाध्यक्ष भिलंगना क्षेत्र विकास समिति ने अपने मटियाला विधानसभा क्षेत्र में गरीबों को राशन उपलब्ध करवाई है। राजेंद्र सिंह कैन्तुरा कार्यालय सचिव ने नोएडा क्षेत्र में गरीब एवं जरूरतमंदों को राशन दी. भीम सिंह राणा जी वर्तमान सलाहकार एवं पूर्व अध्यक्ष ने पालम क्षेत्र में गरीब लोगों को खाध सामग्री उपलब्ध करवायी है। महेश सेमवाल संयुक्त सचिव ने चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की खाद्य सामग्री दे करके अपनी अहम भूमिका अदा की है। इसके साथ ही सूर्यप्रकाश सेमवाल वरिष्ठ सलाहकार भिलंगना क्षेत्र विकास समिति ने द्वारका विधानसभा क्षेत्र में गरीब लोगों को राशन मुहैया करवाकर के अपना योगदान दिया है। शिव सिंह राणा ने उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र में गरीब एवं असहाय लोगों की मदद की है। पालम क्षेत्र में जो भी राशन मुहैया कराई गई है, उसमें सुरेशानंद बसलियाल की अहम भूमिका रही है, जिन्होंने घर-घर जाकर के जरूरतमंदों को राशन पहुँचाई है। भिलंगना क्षेत्र विकास समिति दिल्ली के कार्यो को देखते हुए महासचिव शिव सिंह राणा ने कहा कि मैं भिलंगना क्षेत्र विकास समिति के माननीय पदाधिकारियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ कि इस विकट घड़ी में आप लोगों ने अपने परिवार की प्रवाह न करते हुए दिल्ली में असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की मदद की है.अंत में मैं आपसे यही अपेक्षा करूंगा कि समस्त पदाधिकारी संकट की घड़ी में सदैव इसी प्रकार अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे।

अमित गुसांई/संवाद365

51030

You may also like