घनसाली की बुनियादी समस्याओं को लेकर डीएम कार्यालय में 1 अगस्त से धरना देंगे भीम लाल आर्य

July 24, 2020 | samvaad365

नई टिहरी: सीमान्त विधानसभा घनसाली की विभिन्न बुनियादी जन समस्याओं के समाधान न किए जाने के बाद घनसाली के पूर्व विधायक व पूर्व राज्यमन्त्री भीमलाल आर्य ने जिलाधिकारी टिहरी को पत्र सौंपकर 1 अगस्त 2020 से कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए धरना/आन्दोलन करने को कहा है।

क्षेत्रीय समस्याओं के लिए धरना देने व आन्दोलन के लिए परिचित भीम लाल आर्य ने हमारे टिहरी ब्यूरो प्रमुख सुनील सजवाण को बताया कि घनसाली विधान सभा की कई बुनियादी जन समस्याएं है जिनके निस्तारण के लिए उनके द्वारा कई बार कोशिश की गई किन्तु उन्हें कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला। भीम लाल आर्य ने बताया कि लोक निर्माण, पेयजल, स्वास्थ, दूरसंचार, शिक्षा, तकनिकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, रोजगार के साथ-साथ डोबरा चांटी पुल आवागमन शुरू, विधायक निधि कार्यों की स्थलीय जांच, घनसाली क्षेत्र को अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र/जाति में घोषित की मांग,  ऋषिकेश घनसाली रेलवे लाईन का निर्माण, घनसाली को जिला बनाए जाने, धमातोली हिन्दाव को उप तहसील बनाए जाने, घनसाली क्षेत्र को दैविय आपदा क्षेत्र घोषित सहित कई अन्य मांगो को लेकर वह 1 अगस्त से जिलाधिकारी कार्यालय मे धरना व आन्दोलन करेंगें जो अनिश्चित कालिन रहेगी। कोविड-19 के सवाल पर भीम लाल आर्य ने कहा की उनके द्वारा किया जाने वाला धरना/आन्दोलन कोविड-19 के नियमों के अनुरूप होगा।

https://youtu.be/awGUv7opsx0

यह खबर भी पढ़ें-राज्य सरकार के सहयोग से हंस फाउण्डेशन द्वारा बनाया जाएगा नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर

संवाद365/सुनील सजवाण

52274

You may also like