भीमताल: राज्य स्थापना दिवस के मौके पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम

November 10, 2020 | samvaad365

भीमताल: ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी परिसर में उत्तराखंड का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर गीत संध्या में गढ़वाल और कुमाऊं की संस्कृति के कई रंगे छिटके. ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा ने उत्तराखंड में प्रोफेशनल शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए बीते दस वर्षों में तीन परिसरों की स्थापना करके विकास और समृद्धि की नई राह खोली है.

ग्राफिक एरा के परिसर में देर शाम गीत संध्या शुरू हुई। कार्यक्रम में मौजूद कमल घनशाला ने भी कई गीत सुनाकर लोगों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया. इस अवसर पर डॉ. घनशाला ने कहा कि उत्तराखंड के विकास में योगदान देते हुए ग्राफिक एरा ने पिछले दस वर्षों में बहुत बड़ा निवेश करके देहरादून, भीमताल और हल्द्वानी में विश्वविद्यालय के परिसर खोले हैं। इनके जरिये जहां सैकड़ों लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार दिया गया है, वहीं हजारों लोग परोक्ष रूप से रोजगार से जुड़े हैं.

उन्होंने बताया कि ग्राफिक एरा ने राज्य स्थापना के बाद पहाड़ों पर विश्वविद्यालय खोलने की पहल करने के साथ ही उत्तराखंड के सभी युवाओं को 25 प्रतिशत छूट देकर ऐसी नजीर पेश की है जो दूसरों के लिए प्रेरणा बन गई. उनहोंने बताया की अब देहरादून में भी एक विशाल अस्पताल का निर्माण अंतिम दौर में पहुंच रहा है। यह ग्राफिक एरा के सेवा के क्षेत्र का एक नया और विनम्र विस्तार है।

स्थापना दिवस कार्यक्रम में डॉ. मनोज लोहानी, दिवस तिवारी, जेम्स कुंजवाल, पूनम ओझा और अमरीश शर्मा ने भी गीत सुनाकर वाहवाही लूटी। विश्वविद्यालय के हल्द्वानी परिसर के शिक्षक भी देर रात तक चले इस समारोह में शामिल हुए.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-गैरसैंण सचिवालय के साथ-साथ 81 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

55877

You may also like