देहरादून से जॉर्ज एवरेस्ट हाउस मसूरी तक दौड़ी साइकिलें, काव्यांश बने पहले विजेता

December 26, 2021 | samvaad365

रविवार को देहरादनू से जॉर्ज एवरेस्ट तक कुल 35 किलोमीटर की साइकिल रेस का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 40 साइक्लिस्ट्स ने भाग लिया। जो की अलग अलग उम्र के रहे। कड़ाके की ठंड होने के बावजदू भी लोगों में काफी जोश दिखा। इसमें देहरादनू के साइकिलिस्ट के साथ साथ हिमाचल प्रदेश के मंडी ,बागपत और दिल्ली सेआए साइक्लिट्स भी दिखे। रेस सबहु 6.30 घंटा घर से फ्लगै ऑफ हुई और सप्लाई चौक, किमाड़ी, लम्बीधार , हाथीपांव के रास्ते होते हुए जॉर्ज एवरेस्ट तक गई।

यह भी पढ़ें- दून विश्वविद्यालय में ईशान पुरोहित के काव्य संग्रह का लोकार्पण, एसडीएफपी ट्रस्ट और विनसर प्रकाशन ने किया आयोजन

काव्यांश जनै ने १ घंटा ५७ मिनट ०१ सेकण्ड में सबसे पहले रेस पूरी कर दस हजार का कैश प्राइज
जीता। देवांश मेहता पहले साइकिलिस्ट से मात्र ४८ सेकंड पीछे रहे और दसरे स्थान पर रहे।
रेस के प्रायोजकों में सारमांग एडवेंचर टूर्स के संस्थापक अनिल मोहन, कोच नरेश सिहं नयाल, विनोद
सकलानी , आकाश रावत रहे तथा सहायक दल में बजृेश कुमार ,अशोक लिम्बु, शिवांगी राणा ,
अष्मित रावत ,अनिकेत कनौजिया, अक्षत , नीरज भंडारी आदि रहे ।

संवाद365,डेस्क

70727

You may also like