बड़ा हादसा : कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में मैक्स वाहन आया , 8 लोग घायल , दो की हालत नाजुक

September 14, 2021 | samvaad365

कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर लाल पुल के पास पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में मैक्स वाहन आ गया. इस हादसे में वाहन सवार आठ लोग घायल हो गए हैं । घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पटवारी सुखदेव जिन्नाटा मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी साहिया में भर्ती कराया गया । जानकारी  के मुताबिक घटना मंगलवार दोपहर की है,यात्रियों से भरी हुई मैक्स चकराता से विकासनगर की तरफ जा रहा थी, तभी लाल पुल के पास अचानक पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिरा और मैक्स पिचक कर सड़क पर पलट गई। मामले की सूचना जैसे ही क्षेत्रीय पटवारी सुखदेव जिन्नाटा को मिली वो भी मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से जैसे-तैसे मैक्स में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद के सभी को सीएचसी साहिया से जाया गया।  सीएचसी प्रभारी डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल में 8 लोगों को घायल अवस्था में लाया गया था। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई थी। जिसमें से एक महिला थी. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

संवाद365,राहुल चौहान 

यह भी पढ़ें-मुख्य सचिव डॉ एस.एस.संधु की अध्यक्षता में बाजपुर चीनी मिल में ईथेनॉल प्लांट की स्थापना के संबंध में हुई बैठक

66247

You may also like