सल्ट उपचुनाव के लिए बीजेपी कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार, बीजेपी से महेश जीना कांग्रेस से गंगा पंचोली चुनाव मैदान में

March 30, 2021 | samvaad365

सल्ट उप चुनाव के लिए गंगा पंचोली कांग्रेस की प्रत्याशी होंगी. अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से खाली हुई है. इस सीट पर उपचुनाव 17 अप्रैल को होंगे। कांग्रेस ने 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रहीं गंगा पंचोली को फिर उम्मीदवार घोषित किया है.

कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित करने में लंबा वक्त लिया। दरअसल, पार्टी को अंदेशा था कि बीजेपी इस सीट से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को प्रत्याशी बना सकती है। हालांकि बीजेपी और मुख्यमंत्री, दोनों ही इससे इन्कार कर चुके थे। इसके बावजूद कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित करने से पहले बीजेपी प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार किया। बीजेपी प्रत्याशी सामने आने के बाद कांग्रेस ने भी प्रत्याशी घोषित कर दिया। गंगा पंचोली पिछले चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर दे चुकी हैं। वह करीब 2600 वोटों के मामूली अंतर से हारीं थीं.

बीजेपी ने सल्ट से महेश जीना को उम्मीदवार घोषित किया है.  महेश जीना सल्ट के विधायक रहे स्व सुरेंद्र सिंह जीना के भाई हैं। राज्य की चौथी विधानसभा में यह लगातार तीसरा उप चुनाव है, जिसमें भाजपा ने सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक के निधन से रिक्त हुई सीट पर उनके ही स्वजन को मैदान में उतारा है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-  मुख्यमंत्री तीरथ ने कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट और वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए

59709

You may also like