भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह पुंडीर ने की कोरोना महामारी से बचाव की अपील

May 4, 2021 | samvaad365

कोविड 19 वैश्विक महामारी की वजह से आज मानव जाती में हाहाकार मचा हुआ है, सभी के अंदर इस भयंकर महामारी का भय व्याप्त हैं – सर्वप्रथम तो हमारी सावधानी ही इस ख़तरनाक बीमारी से हमारा बचाव करेगी – साथ ही हमें अपने ईष्टदेवों पर पूरा भरोसा रखते हुऐ दृढ़ ईच्छाशक्ति ओर धैर्य के साथ हमेशा सकारत्मक रहना है।कोरोना के विकराल रुप के कारण आम आदमी को अस्पतालों में बैड ओर आक्सीजन स्लैडंर भी आसानी से नहीं मिल पा रहे हैं और इस समस्या का सामना लोगों के साथ सरकारें भी कर रही हैं ।हम सभी का अपने शासनिक-प्रशासनिक अधिकारीयों व चुने हुए जनप्रतिनिधीयों से यह विनम्र आग्रह है की आप अपने क्षेत्र में स्थित होस्टल – धर्मशालाओं – गेस्टहाउस – वैडिंग फार्म हाउस, वैडिंग प्वाईंट , ओर होटलों को कुछ समय के लिये लेकर वहाँ पर बैड और आक्सीजन सिलेंडर, कसंनट्रेटर उपलब्ध कराने की कृपा करें ।

मा० मुख्यमंत्री जी ने एक- एक करोड़ रुपये कोविड 19 की रोकथाम के लिये प्रत्येक विधायक को जारी किये हैं , इस धनराशि से प्रत्येक विधानसभा वार 30 से 35 लाख रुपये खर्च करके सबसे पहली प्राथमिक सुविधा बैड ओर आक्सीजन मरीज़ों के लिए मिलना ही चाहिये । इस कार्य का सबसे बेहतरीन उदाहरण हैं रायपुर विधानसभा के हमारे भाई उमेश शर्मा काऊ जी, उनके जैसी जनसेवा की लगन और सेवा भाव सभी में होना चाहिये।हम अपने समस्त सम्मानित ज्येष्ठ-श्रेष्ठ चुने हुए जनप्रतिनिधीयों और शासनिक-प्रशासनिक अधिकारीयों से हाथ जोड़कर यह निवेदन करते हैं कि इस आपदा की स्थिति में आप अपनी ओर से जहाँ इतना काम कर रहे हैं वहीं हमारे इस एक सुझाव पर भी अमल करें ।यदि आप सभी यह कृपा अतिशीघ्र कर देगें तो प्रत्येक पीड़ित को विपदा की इस घड़ी में प्राथमिक उपचार मिल सकेगा जिससे कई जानें बचाई जा सकेंगी। इस विकट परिस्थिति में जरुरतमन्दों को आक्सीजन स्लैंडर के साथ एक बैड तो मिलना ही चाहिये ओर यह व्यवस्था करना हम सभी का नैतिक कर्त्तव्य भी बनता है।

यह भी पढ़े – उत्तराखंड : बीते 24 घंटे में 7028 नए कोराना संक्रमित,85 लोगो की मौत

61150

You may also like