ब्लाॅक प्रमुख चुनाव में बीजेपी का पलड़ा भारी लेकिन रूद्रप्रयाग में नहीं खुल पाया खाता

November 7, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड में ब्लाॅक प्रमुख के चुनाव हो चुके हैं. प्रमुखों के चुनाव में लगभग भाजपा का पलड़ा भारी रहा है. प्रदेश में 12 जिलों में 89 क्षेत्र पंचायतों में से लगभग 53  प्रमुख पर बीजेपी का ही कब्जा रहा है. एक जिला ऐसा भी जहां पर बीजेपी खाता तक नहीं खोल पाई. रूद्रप्रयाग जिले में बीजेपी का एक भी प्रमुख नहीं जीत पाया.  रूद्रप्रयाम में जखोली, अगस्त्यमुनि और उखीमठ तीन ब्लाॅक हैं लेकिन तीनों में से बीजेपी कहीं भी नहीं जीत पाई. अगस्त्यमुनि ब्लाॅक से विजया देवी जीतीं उखीमठ से श्वेता और जखोली से प्रदीप थपलियाल विजयी रहे. बीजेपी का दावा है कि प्रदेश में कुल 53 ब्लाॅक प्रमुख उनके बने हैं. लेकिन रूद्रप्रयाग जिले में परिणामों पर भी बीजेपी को मंथन करने की जरूरत जरूर पड़ेगी. साथ ही अल्मोड़ा में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली है. यहां पर बीजेपी 11 में से सिर्फ दो पदों पर जीत पाई.

(संवाद 365/ काजल)

यह खबर भी पढ़ें-भारी सुरक्षाबल के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान

43185

You may also like