18 मिनट में 32 किलोमीटर दूर पहुंचाया ब्लड सैंपल.. पहाड़ में कुछ यूं हुआ कमाल

June 8, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड के पहाड़ों में तकनीकी का कमाल देखने को मिला है. जी हां पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति किस तरह से रही है ये बात सभी जानते हैं. लेकिन तकनीक का उपयोग करके स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारा जा सकता है इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला है. ब्लड सैंपल की जांच के लिए पहाड़ में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है. गुरुवार को सीडी स्पेस कंपनी ने पायलेट प्रोजेक्ट के तहत ड्रोन से ब्लड सैंपल भेजने का डेमो दिखाया है. जिसमें करीब 32 किमी दूर पीएचसी नंदप्रयाग से ड्रोन ब्लड सैंपल लेकर महज 18 मिनट में जिला अस्पताल पहुंचा.

यह खबर भी पढ़ें –इन जांबाजों को सलाम… देश को मिले 382 सैन्य अफसर

पहाड़ों में ब्लड और यूरिन जैसे सैंपलों की जल्दी जांच के लिए ड्रोन से इनके सैंपल भेजने का प्रस्ताव रखा गया है. ये प्रस्ताव सीडी स्पेस रोबोटिक्स कंपनी ने पीएचसी-सीएचसी में आने वाले मरीजों का ब्लड व यूरिन आदि के सैंपल जांच के लिए रखा है. जिससे दूर-दराज के मरीजों को जिला अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. ये डेमो आई आई टी कानपुर के छात्रों ने दिया है. इस दौरान 32 किलोमीटर की दूरी तय की गई जिसे तय करने में 18 मिनट का समय लगा. और इस ट्रयल के मौके पर कई डॉक्टर भी रहे.

संवाद 365/ काजल

यह खबर भी पढ़ें – उत्तराखंड के नायक भवानी दत्त जोशी की शौर्य गाथा

 

38200

You may also like