BREAKING NEWS- केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का हेलीकॉप्टर क्रैश, 7 लोगों की मौत

October 18, 2022 | samvaad365

केदारनाथ से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां गरुड़चट्टी के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है की हेलीकॉपटर में 7 लोग सवार थे. सभी लोगों की मौत की पुष्टी कर दी गई है. हादसे के बाद हेलीकॉपटर से आग की लपटें निकलने लगीं.

बताया जा रहा है की कोहरे के कारण ये हादसा हुआ है. केदारनाथ से 2 किलोमीटर पहले ये हादसा हुआ है. एक प्राइवेट कंपनी का ये हेलीकॉपटर है जिसमें पायलट समेत 7 लोग सवार थे. जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है. सभी लोग केदारनाथ से दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे. मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है और शव निकालने का काम किया जा रहा है.

हेलीकाप्टर आर्यन कंपनी का था जिसमें 07 लोग सवार थे। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने पर हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हेली में सवार व्यक्तियों का विवरण:-

01.पूर्वा रामानुज
02.कृति ब्राड
03.उर्वी
04.सुजाता
05.प्रेम कुमार
06.काला
07.पायलट अनिल सिंह

अनिल सिंह पायलट उम्र 57 वर्ष निवासी महाराष्ट्र, पूर्वा रामानुज उम्र 26 वर्ष निवासी गुजरात, क्रुती बराड़ उम्र 30 वर्ष गुजरात, उर्वी बराड़ उम्र 25 वर्ष निवासी गुजरात, सुजाता उम्र 56 वर्ष निवासी तमिलनाडु, प्रेम कुमार उम्र 63 वर्ष निवासी तमिलनाडु, कला उम्र 7 वर्ष निवासी तमिल नाडु की मौके पर मौत हुई है। हादसे का कारण प्राथमिक रूप से घना कोहरा होने के कारण हुआ है।

 

(संवाद 365, कुलदीप राणा)

यह भी पढ़ें-   दीपावली के मद्देनजर बेरीनाग में थानाध्यक्ष हेम चन्द्र तिवारी ने परियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

82224

You may also like