केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया शहीद गब्बर सिंह नेगी को पुष्पचक्र चढ़ाकर नमन

April 21, 2021 | samvaad365

बिक्टोरिया क्रास बिजेता शहीद गब्बर सिह नेगी के जयंती को आज 108 साल हो गए है ,इस मौके पर चम्बा शहर में शहीद गब्बर सिंह नेगी के स्मारक पर सैनिक कल्याण केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने फूल माला पुष्पचक्र चढ़ाकर याद किया, सैनिक कल्याण का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा  मंत्री ने कहा कि मैं अभी कल ही सीडीएस बिपिन रावत से मिला हूं और मैंने विपिन रावत जी से उत्तराखंड के सैनिकों सैनिक कल्याण के बारे में चर्चा की है और मांग की है कि उत्तराखंड बने हुए 20 साल से अधिक हो गया है और हम अभी भी यूपी के लखनऊ से कार्य चला रहे हैं इसलिए उत्तराखंड का अलग बीआरओ कार्यालय बनाई जाए जिससे उत्तराखंड के सभी सैनिकों की समस्याओं का समाधान राज्य स्तर पर ही हो सके साथ ही कहा कि कोर्णाक आल को देखते हुए इस कार्यक्रम को सूचित किया गया है और शहीद विक्टोरिया क्रॉस विजेता गब्बर सिंह नेगी के गांव का जो मकान टूटी-फूटी अवस्था में पड़ा है उसको संग्रहालय बनाने के लिए सैनिक कल्याण विभाग से पहल करवाई जाएगी और सैनिकों की हर तरह की मदद के लिए सरकार तैयार है । मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे वीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की  इच्छा थी कि वह इस कार्यक्रम में आएंगे लेकिन कोरना को देखते हुए उन्होंने मुझे प्रतिनिधि के तौर पर यहां भेजा है और हम भाग्यशाली हैं कि हमने इनकी जन्म स्थली  में जन्म लिया  हैं और हम सब गब्बर सिंह नेगी को आज नमन करें हैॆंं वहीं विक्टोरिया क्रॉस विजेता गब्बर सिंह नेगी के जयंती पर कवि सोमवारी लाल सकलानी ने अपनी कविता के माध्यम से उन्हें नमन और याद किया।

यह भी पढ़े – मुख्यमंत्री रावत ने किया अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में बनाये गये कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण

 

 

60685

You may also like