दुबई में फंसे उत्तराखंडियों की गुहार… वापस बुलालो सरकार

July 9, 2020 | samvaad365

कोरोना वायरस के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड के कई लोग रोजगार के लिए दूसरे देशों में भी रहते हैं, उत्तराखंड एसोसिएशन यूएई के मुताबिक इस वक्त दुबई में 500 से ज्यादा उत्तराखंडी होटलियर्स बिना नौकरी के फंसे हुए हैं। इन लोगों के पास रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

उत्तराखंड एसोसिएशन यूएई इनका खर्चा इस वक्त मिलकर उठा रहा है। उत्तराखंड एसोसिएशन यूएई के सदस्य दीप नेगी के मुताबिक उनकी संस्था के सदस्य शैलेन्द्र नेगी, हेमु नयाल, गौतम चौधरी, अरविन्द पंत, दीपक ध्यानी, मनवीर गुंसाई आदि दुबई में फंसे लोगों का डाटा और फ़ाइल बनाने में जुटे हैं। उनका कहना है कि अगर सरकार उन्हें अनुमति दे तो वो फंसे हुए लोगों को विमान के जरिए वापस भेजना चाहते हैं। लेकिन उनकी बनाई गई फाइल को सिविल एविएशन मंत्रालय ने रोक लिया है। उनका कहना है कि अगर उन्हें भी अनुमति मिल जाए तो सभी फंसे हुए लोग वापस अपने घर जा सकेंगे।

यह खबर भी पढ़ें-विकास दुबे के सरेंडर से पहले, करीबी साथी अमर दुबे का हुआ था एनकाउंटर

संवाद 365/दीप नेगी

51696

You may also like