देहरादून- चकराता कालसी मार्ग पर कैंट के जंगल मे लगी आग, वन संपदा को हुआ भारी नुकसान

April 28, 2022 | samvaad365

चकराता कालसी मार्ग पर सरला छानी के पास कैंट के जंगल मे आग लग गई है जिसके बड़े इलाके में फैलने से वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है। आग के कारण जंगल में झाड़ियों में बने चिड़ियों के आशियाने भी उजड़ गए हैं और छावनी परिषद चकराता द्वारा पिछले 6 वर्षों से लगातार बरसात के मौसम पर देवदार के पेड़ पौधों का प्लांटेशन भी जलकर खाक हो गया. वही कैंट बोर्ड के प्रभारी रेंजर आमित साहू का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है और इसके लिए वह सेना, एस डी आर एफ पुलिस और स्थानीय लोगो का भी आभार प्रकट करते है

रेंजर आमित साहू ने कहा कि बड़े क्षेत्र में नुकसान हुआ है जिसका आंकलन जारी हैं।

संवाद365, राहुल चौहान

यह भी पढ़ें-विरासत में लगाए गए उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के स्टॉल पर उमड़ी लोगों की भीड़

75069

You may also like