सावधान…! 3 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

July 1, 2019 | samvaad365

रविवार को राजधान देहरादून में तेज अंधड़ के साथ साथ बारिश भी हुई. साथ ही प्रदेश के कई जिलों में मेघ बरसे. इसके बाद अब उत्तराखंड में अब मानसून ने शुरुआती दस्तक दे दी है. जिसके चलते अब बारिश की संभावना भी बनने लगी है. और प्रदेश में भीषण गर्मी से भी राहत दिखती हुई नजर आ रही है. उत्तराखंड में 3 तारीख से मानसून दस्तक देने वाला है.

ज्यादा खबरों के लिए यहां क्लिक करें और पहुंचिए हमारे यू ट्यूब चैनल पर

मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मानसून की सक्रियता नजर आने लगी है. और विभाग ने भारी से भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि 3 तारीख से प्रदेश में मानसून दस्तक देने वाला है. और 10 तारीख तक उत्तराखंड में लगातार बारिश देखने को मिलेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 3 से लेकर 5 तारीख तक भारी से भारी बारिश भी देखने को मिलेगी. खासकर कुमाऊं के जिले नैनीताल उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा में भारी बारिश होने की संभावना दिख रही है.

(संवाद 365/ किशोर रावत)

यह खबर भी पढ़ें-स्व. पप्पू कार्की की 35वीं जयंती पर देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन

38997

You may also like