पौड़ी- खान फर्नीचर हाउस में तिरंगे का अपमान करने का मामला आया सामने

November 26, 2022 | samvaad365

जनपद पौड़ी जिले के सतपुली आज सुबह सुबह की बात है हमारी टीम सतपुली बाजार में थी, यहाँ पर एक लकड़ी व्यापारी द्वारा देश के तिरंगे की बेकद्री का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि सतपुली पुलिस बूथ के समीप ही एक फर्नीचर हाउस में रखे इस तिरंगे से सफाई की जा रहीं है. जी हाँ.. ये जो तिरंगा यहाँ रखा हुआ है उससे फर्नीचर हाउस वाले ज़नाब सफाई का काम कर रहे हैं. आपको बता दें कि यहाँ खान फर्नीचर हाउस में तिरंगे की बेकद्री का मामला सांमने आया है.आपको बता दे कि राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 और भारतीय झंडा संहिता, 2021 के तहत कार्रवाई हो सकती है। कोई व्यक्ति राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते, इसे जलाते, दूषित करते, कुचलते या नियम के खिलाफ ध्वजारोहण करते हुए पाया जाता है तो उसे तीन साल की जेल या जुर्माना, या दोनों दंड के रूप में मिल सकते हैं.

जब इसकी सूचना उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार को दी गई थी उनके द्वारा थाना सतपुली को सूचना दी गई ,जिसके बाद तत्काल थाने से एक सिपाही उक्त दुकान पर गया , जहाँ पर आते ही दुकानदार द्वारा नीचे पड़े झंडे को दुकान के अंदर फेंक दिया गया , जिसके बाद पुलिस द्वारा झंडे को दुकान से निकला गया व उस पर लिपटे कचरे को साफ करके अपने कब्जे में लिया गया थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

( संवाद 365, भगवान सिंह )

यह भी पढ़ें :   अरविंद केजरीवाल की हत्या करा सकती है भाजपा – मनीष सिसोदिया

83498

You may also like