चमोली – देवर गांव के अपूर्व रावत का एनडीए में हुआ चयन, पुरे जिले और क्षेत्र में खुशी की लहर

June 19, 2022 | samvaad365

चमोली के पोखरी विकासखण्ड के देवर गांव के अपूर्व रावत का एनडीए में चयन हुआ है. जिसके बाद से ही क्षेत्र में खुशी की लहर है. अपूर्व ने बताया की दूसरे अटेंप्ट में उन्होंने एनडीए की परीक्षा क्लियर की है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, शिक्षक औऱ दोस्तों को दिया है. उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा की सफलता प्राप्त करने के लिए हार्ड वर्क और कनसिसटेंसी बहुत जरूरी होती है.

अपूर्व का एनडीएम में चयन के बाद उनके माता पिता, दादी औऱ ग्रामीणों में खुशी की लहर है. सभी का कहना है की अपूर्व ने अफसर बनके ना सिर्फ क्षेत्र का बल्की पूरे चमोली जिले का नाम रोशन किया है.अपूर्व के पिता अनूप सिंह रावत ने बताया की अपूर्व बचपन से ही मेहनती रहा है.उन्होंने बताया की अपूर्व ने कड़ी मेहनत और लगनता से अपना लक्ष्य प्राप्त किया है.

वहीं हास्य कलाकार मुरली दीवान ने भी अपूर्व रावत को बधाई देते हुए कहा की उनके लिए गर्व की बात है की उनके क्षेत्र का युवक एनडीए परीक्षा निकालकर सैना में अफसर बनने जा रहा है .अपूर्व के पिता अनूप सिंह रावत राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय इंटर कालेज नागनाथ में अध्यापक हैं और उनकी मां माता बीना रावत प्राथमिक विद्यालय बंगथल में प्रधानाध्यापिका हैं.  बेटे के चयन के बाद से ही परिवार में बधाइयों का तांता लगा हुआ है.

संवाद 365, संदीप बर्त्वाल 

यह भी पढ़ें-Father’s Day: कुम्हार ने बेटे के हाथ में चाक की जगह थमाई किताब, संघर्ष की भट्टी में खुद को तपा इस ख्वाहिश को कर रहे पूरा

77358

You may also like