चमोली: भारी बारिश की चेतावनी के बीच कई जगह फटे बादल

June 3, 2019 | samvaad365

चमोली: तहसील गैरसैंण के पटवारीवृत्त माईथान के लामबगड़ में रविवार शाम लगभग पांच बजकर चालीस मिनट पर बादल फटने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। वहीं बादल फटने की वजह से खेतों को भी भारी नुकसान पहुंचा, मुख्य सड़क भी टूट गयी है।  मौके पर पहुंची राजस्व व पुलिस की टीम जिला अधिकारी ने जानकारी दी कि राहत एवं बचाव टीमों को तत्काल मौके के लिए रवाना कर दिया गया है और चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग को भी मौके पर जाकर सेवाएं देने के लिए कहा गया है इसके साथ ही ग्रामीणों और किसानों का कितना नुकसान हुआ उसकी भी जानकारी एकत्र की जा रही है ताकि ग्रामीणों के लिए तत्काल राहत एवं सहायता पहुंचाई जा सके देश के मैदानी भागों में जहां भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं वहीं चमोली जिले में अचानक आई बारिश के कारण आपदा से लोग सकते में आ गए हैं।

दूसरी तरफ चौखुटिया के ग्राम पंचायत खीडा में रविवार शाम लगभग साढ़े चार बजे बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है।  इस हादसे में  एक व्यक्ति जो कि बैलों को बांधने गौशाला गया था उसके गुमशुदा होने की खबर है। वहीं इस भीषण हादसे में लोगों के घर, गौशाला और खाने पीने का सामना बहने की भी खबर है। बहरहाल, उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण आपदा के बारे में मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी है, लिहाजा पहाड़ और मैदान में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें-राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की ये चिट्ढी आप सभी को पढ़नी चाहिए…

यह खबर भी पढ़ें-जैकलीन वापस लौटी… तो अब बिग बी पहुंचेंगे देवभूमि

संवाद365/पुष्कर नेगी

38052

You may also like