चमोली: सड़क बंद होने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, बीमार मजदूर को रस्सी से करवाया रास्ता पार

August 23, 2020 | samvaad365

चमोली: चमोली जिले में चार धाम यात्रा और श्री हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी के मुख्य पंडाव गोविंद घाट पिनोला में बदरीनाथ हाईवे पिछले 60 घण्टों से बाधित होने से आवाजाही ठप्प रही तो वहीं बीमारों की जान भी जोखिम में पड़ी रही। आप इन तस्वीरों में देख कर अंदाजा लगा सकते है, कि कैसे बीमार मजदूर को कंधे पर उठा कर बोल्डरो के बीच रस्सी की मदद से सड़क पार पहुंचाया जा रहा है। दरअसल बदरीनाथ धाम में निर्माण कार्य कर रहे एक मजदूर की अचानक तबियत बिगड़ गई जिसे कुछ जगहों पर तो वाहन से लाया गया लेकिन गोविंद घाट पिनोला सहित कई जगहों पर जहाँ बारिश के कारण  सड़क मार्ग बाधित था वहां से चट्टानी रास्तों से रस्सी पकड़ कर कंधों में लादकर मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंचाया गया।

बता दें की पिनोला गोविंद घाट के समीप बदरीनाथ हाईवे गुरुवार से बाधित है, यहां पर एनएच कंपनी के द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा था. अचानक गुरुवार को पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिरकर सड़क पर आ गए जिससे सड़क मार्ग बाधित हो गया मार्ग बंद होने की वजह से एक मजदूर की जान जोखिम में पड़ गई.

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा 2022 चुनाव की तैयारी तेज़, सैंकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन 

संवाद365/पुष्कर नेगी

53467

You may also like