चमोली: कोरोना काल में पहली बार बदरीनाथ पहुंचे विदेशी श्रद्धालु

August 24, 2020 | samvaad365

चमोली: बदरीनाथ धाम के कपाट खुले 4 महीने का समय पूरा होने जा रहा है, वहीं कोरोना संक्रमण के चलते विदेशी श्रद्धालु यहाँ नहीं पहुँच पा रहे थे लेकिन कल रात 7 सदस्यों का दल ऋषिकेश से बदरीनाथ धाम पहुँचा जिनमें 4 विदेशी मूल के निवासी भी शामिल थे जो की पिछले 6 महीने से ऋषिकेश में रह रहे थे। बदरीनाथ पहुँचे केरोलीन  रशिया, बाट निदरलेंड , डेविड केनेड़ा, कविता यूएस, शाशा केनेडा, शिवानी सहित विश्व के भिन्न-भिन्न स्थानों के मूल निवासी हैं। बदरीनाथ पहुँचे विदेशी श्रद्धालुओं ने बताया कि वे कोरोना सम्बंधित सभी प्रकार की मेडिकल जाँच गोचर से करवा कर यहाँ पहुँचे हैं एवं यात्रा सम्बंधित सभी तरह के पास भी बना कर आये हैं।

धाम में पहुँचे विदेशी मूल के निवासी केरोलीना, शशा, डेविड का कहना है कि बदरीनाथ धाम पहुँच के हमें काफ़ी अच्छा लग रहा है यहाँ की सुंदरता के चलते हमें यहाँ काफ़ी अच्छा लगा हालाँकि कोरोना के चलते इस वर्ष धाम में भीड़ नहीं दिख रही है लेकिन यहाँ की शांति एवं सुंदरता से हम मोहित हो गए।

https://youtu.be/cRpfdcXE0Dc

यह खबर भी पढ़ें-हल्द्वानी: 2019 से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, कार लूट कांड के बाद से था बदमाश फरार

संवाद365/पुष्कर नेगी

53514

You may also like