चमोली: तस्करों को लेकर वन विभाग ने बढ़ाई गश्त

May 8, 2020 | samvaad365

चमोली: चमोली में नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क में वन विभाग ने अपनी गस्त को बढ़ा दिया है, टीम में पहली बार महिला वन कर्मियों को भी पेट्रोलिंग में शामिल किया जा रहा है, कहीं-कहीं पर ग्लेशियर के ऊपर टीम पेट्रोलिंग का काम कर रही है, 3200 से 4000 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वन विभाग की टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. रेंज अधिकारी धीरज चंद्र बिष्ट ने बताया कि वन विभाग की टीम 22 से 25 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पार करके अति दुर्गम क्षेत्रों में पहुंच रही है, जहां कि वन्य तस्करों के छिपे होने की संभावना रहती है.

यह खबर भी पढ़ें-कोरोना संकट: नहीं होगा भद्रराज देवता का प्रसिद्ध मेला

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: कैदियों को किया गया रिहा… कोरोना संक्रमण को देखते हुए उठाया गया कदम

संवाद365/पुष्कर नेगी

49488

You may also like