चमोली: भारी बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, कई रास्ते हुए बंद

August 21, 2020 | samvaad365

चमोली: चमोली में बारिश लोगों के लिए लगातार मुसीबत बनी हुई है। बारिश के चलते कर्णप्रयाग विकास खंड में घाट- ग्वालदम-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग बंद पड़ा है। इस हफ्ते हो रही लगातार भारी बारिश से जहां आम जनजीवन अस्तव्यस्त होकर रह गया है, तो वहीं ग्रामीण इलाकों में भूस्खलन और बादल फटने से क्षेत्र में कृषि भूमि को भारी नुकसान हुआ है।

कल देर शाम घाट विकास नगर कुरूड़ मोटर मार्ग और कर्णप्रयाग-ग्वालदम-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पिण्डर घाटी के हरमनी, नारायणबगड़, मौणा छीड़ा, नलगांव के आमसौड़ सहित जगह जगह पर बाधित हो गया है।

हालांकि बीआरओ ने देर रात्रि को ही छोटे और हल्के वाहनों के लिए यातायात के लिए सडक खोल दी थी, परंतु भारतीय सेना के भारी वाहनों सहित दर्जनों बड़े वाहन लगातार रास्ते में फंसे रहे।

https://youtu.be/nK-304nJn-k

आज सुबह से ही बीआरओ की टीमें सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह और कनिष्ठ अभियंता दीपक बिष्ट के नेतृत्व में उक्त स्थानों पर सडक खोलने में के कार्य में लगे हुए हैं। दोनों अधिकारियों ने बताया कि देर शाम तक सभी वाहनों के लिए यातायात सुचारू रूप से खोल दिया जायेगा। वहीं दूसरी ओर बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर बंद है। लेकिन हाईवे को खोलकर यातायात के लिए सुचारू भी कर दिया गया।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पीएम द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास : सीएम रावत

संवाद365/पुष्कर नेगी

53407

You may also like