चमोली: हरेला पर्व पर फलदार एवं चारा प्रजाति के पौधों का किया गया रोपण

July 17, 2020 | samvaad365

चमोली: हरेला पखवाड़े के अवसर पर विकास खंड दशौली के टंगसा गांव में राज्यमंत्री अध्यक्ष वन पंचायत सलाहकार परिषद विरेंद्र सिंह बिष्ट के साथ फलदार वृक्ष एवं चारा प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया गया। ग्राम वासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ विरेंद्र सिंह बिष्ट का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरणविद स्वर्गीय चक्रधर तिवारी को नमन किया। बिष्ट ने कहा कि वन पंचायतों को और सशक्त करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए एवं अपने उपयोग के लिए चारा पत्ती घास आदि अनेकों प्रकार के उपयोग करने के लिए भी अपने जीवन के शुभ अवसरों (जन्मदिन, शादी अन्य शुभ अवसरों पर) पर वृक्षारोपण करने के लिए सभी को प्रेरित करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे महत्वपूर्ण जरूरत है। कोविड-19 ने हम सब को इस बात के लिए सचेत किया है कि यदि पर्यावरण शुद्ध होगा तो बीमारी भी कम होगी इसका जीता जागता उदाहरण पहाड़ी क्षेत्रों में कोविड-19 का प्रकोप न होना है। वीरेंद्र बिष्ट के जनपद आगमन पर टंगसा ग्राम सभा में वन पंचायत एवं केदारनाथ वन विभाग के सौजन्य वृक्षारोपण किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी स्थानीय वन पंचायतों के सरपंचों स्थानीय प्रधानगण क्षेत्र पंचायतगण सभी जनप्रतिनिधियों के साथ पौध रोपण किया।

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ी: गैराज की दुकान में लगी आग, लाखों के समान समेत दो बाइक जलकर खाक

संवाद365/पुष्कर नेगी

52000

You may also like