चमोली: औली में स्कींग चैंपियनशिप की तैयारी तेज… सात राज्यों की टीमें करेंगी प्रतिभाग

January 19, 2020 | samvaad365

चमोली: चमोली जिले मे विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में आगामी 7 से 11 फरवरी तक  नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है. जिसमे एसएसबी, सेना, भारतीय तिब्बत पुलिस फोर्स, स्की एंड स्नो बोर्ड चमोली सहित सात राज्यों की टीमें प्रतिभाग करेंगी, इस वर्ष औली में नवंबर से लेकर जनबरी में जमकर बर्फ़बारी हो रही है, जो कि इस प्रतियोगिता के लिए वरदान साबित हो रही है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए स्की एंड स्नो बोर्ड ने आयोजन को अपनी अनुमति प्रदान कर दी है, चमोली जिला प्रशासन गढ़वाल मंडल विकास निगम व पर्यटन विभाग ने तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया है.

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

यह खबर भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पहुंचे हिमाचल प्रदेश

संवाद365/पुष्कर नेगी

45742

You may also like