चमोली: नीति घाटी के गांवों में बांटे गए सैटेलाइट फोन, यहां आज तक नहीं थी संचार की सुविधा

July 8, 2020 | samvaad365

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में नीति घाटी के 16 गांवों में एसडीआरएफ के द्वारा फ्री सैटेलाइट फोन बांटे गए। फोन बांटने का मुख्य कारण नीति घाटी में संचार सेवा का न होना है इसके साथ ही आपदा की परिस्थिति में समय पर सूचना भी नहीं मिल पाती। जिसके चलते एसडीआरएफ द्वारा तमाम चीन सीमा से सटे गांवों को सेटेलाइट फोन देकर नया तोहफा दिया है, अब नीती घाटी में रहने वाले लोग सेटेलाइट फोन के जरिए कहीं भी बात कर सकेंगे. सेटेलाइट फोन पर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल दर ₹12 प्रति मिनट होगी वही नीति घाटी में चीन सीमा पर मुस्तैद आईटीबीपी और सेना के जवान भी ग्रामीणों के द्वारा इन फोन से अपने घर भी बात कर सकेंगे.

https://youtu.be/y_SntSy5WYo

इन दिनों भारत चीन के बीच सीमा पर तनाव रहा। ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्रों में तमाम तरह की सुविधाएं पहुंचाने का काम भी एसडीआरएफ के द्वारा किया जा रहा है। पहाड़ों में मानसून भी शुरू हो चुका है। ऐसे में इस सीजन में भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाएं होती हैं जिनकी सूचना समय पर नहीं मिल पाती। इसलिए भी ये सैटेलाइट फोन खास हैं।

भले ही ग्रामीणों को एसडीआरएफ की ओर से सैटेलाइट फोन दिए गए हों लेकिन फ्री काॅलिंग के युग में भी 12 रूपए प्रति मिनट काॅल दर से ग्रामीण मायूस भी हैं। लेकिन जहां आज तक संचार का कोई साधन नहीं था वहां सैटेलाइट फोन मिलने की संतुष्टि भी ग्रामीणों में हैं।

यह खबर भी पढ़ें-धनोल्टी: डेंगू से बचाव के लिए धनोल्टी में किया गया फ्यूमिगेशन

संवाद365/पुष्कर नेगी

51654

You may also like