चमोली: सिंह धार में बने सीवर टैंक की हालत खस्ता, सड़कों-खेतों में बह रहा है सीवर का गंदा पानी

August 4, 2020 | samvaad365

चमोली: जोशीमठ के सिंह धार में बना सीवर टैंक खस्ताहाल अवस्था मे पड़ा हुआ है। जिसका गन्दा पानी लोगों के खेतों व मकानों के किनारे से पैदल रास्ते में बह रहा है। जिससे आम लोगो को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि यह सीवर टैंक 1960 में बना है। ये सीवर टैंक चारो तरफ से खुला हुआ है। फिर भी जल संस्थान द्वारा इस सीवर टैंक को बंद करने की जहमत नहीं उठाई। मामले में स्थानीय लोगों ने कई बार जल संस्थान और शासन प्रशासन को लिखित शिकायत भी कि लेकिन आज तक न तो जल संस्थान द्वारा कोई उचित कदम उठाए गए और न ही शासन प्रशासन ने इस सीवर टैंक के बारे कोई प्रयास किए गए।

इस बारे में प्रतिनिधियों को भी स्थानीय लोगों ने अवगत कराया लेकिन प्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। नेताओं को सिर्फ वोट के समय ही याद आती है लोगों की समस्याओं की लेकिन चुनाव जितने के बाद जन प्रतिनिधि सब भूल जाते है। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश जरूर है। बता दें कि कई बार इस सीवर टैंक की मरम्मत के लिए जल संस्थान को धनराशि भी आवंटित की गई लेकिन विभाग द्वारा टैंक के बाहर ही लिपापोती कर अपना पल्ला झाड़ दिया गया। अब प्रश्न यह उठता है कि आखिर कब जल संस्थान और प्रशासन इस ओर ध्यान देता है या नहीं।

https://youtu.be/iQMFCSfrLWU

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: शराबी पोते ने दादी का सिर दीवार पर पटका, मौत

संवाद365/पुष्कर नेगी

52716

You may also like