चमोली: दीपक हत्याकांड मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने अधिकारियों को लगाई फटकार

May 1, 2021 | samvaad365

चमोली में संवाद 365 का खबर का असर देखने को मिला है, जहां दीपक हत्याकांड मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने अधिकारियों को अभी तक खुलासा ना होने पर कड़ी फटकार लगाई है. मामले में cm तीरथ सिंह रावत ने भी पीड़ित पक्ष से फ़ोन पर बातचीत कर मामले का संज्ञान लिया है.

5 महीने पूरे होने को हैं और अभी तक सेंज गांव के दीपक हत्याकांड का खुलासा नहीं हुआ था जबकि इस सदमे से दीपक की बूढ़ी माँ भी चल बसी. जिसके बाद परिवार पूरे तरीके से टूट चुका था किंतु संवाद 365 का खबर को संज्ञान में लेते पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पीड़ित पक्ष व जांच अधिकारी के साथ वर्चुअल मीटिंग की जिसमे उन्होंने का तत्काल 15 दिनों के अंदर इस मामले पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करे, उत्तराखंड पुलिस दोषियों पर कार्रवाई करेगी.

(संवाद365 , नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-    हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग में चल रहे औषधीय पादप महाकुंभ का हुआ समापन

61066

You may also like