चमोली: चेनाप घाटी की सुंदरता है अनोखी… ग्लेशियरों के साथ फूलों से सजी है चेनाप घाटी

July 3, 2020 | samvaad365

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में समुद्रतल से 13 हज़ार फीट की ऊंचाई पर सोना शिखर के पास स्थित चेनाप घाटी नाम की एक जगह है,  जहां इन दिनों बर्फबारी के बाद बड़े-बड़े ग्लेशियर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. कोरोना जैसी खतरनाक विश्वव्यापी बीमारी की वजह से यहां पर्यटक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे पूरी घाटी सूनी पड़ी है।

हालांकि इस घाटी के बारे में उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों को ज्यादा जानकारी नहीं है, क्योंकि उत्तराखंड के पर्यटन मानचित्र पर आज तक यह घाटी अंकित नहीं हो पाई है, लेकिन जोशीमठ के पास थैंग गांव के लोग हर वर्ष इस घाटी को प्रचारित करने के लिए इस घाटी में पहुंचते हैं और यहां की तस्वीरें सैलानियों तक पहुंचाने का काम करते हैं.

https://youtu.be/ityxsFucAKU

2019 और 20 में जिस तरीके से पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हुई थी, उसके बाद इस घाटी में सुंदरता और भी बढ़ गई है. हालांकि धीरे-धीरे ग्लेशियर पिघल रहे हैं और रंग-बिरंगे फूल खिलने जा रहे हैं, लेकिन इन ग्लेशियरों की सुंदरता प्रकृति पर चार चांद लगाने का काम कर रही है.

https://youtu.be/pCy_qfzKME8

यह खबर भी पढ़ें-COVID-19: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2984… तेजी से ठीक हो रहे हैं मरीज

संवाद365/पुष्कर नेगी

51397

You may also like