चमोली: दून स्कूल के बच्चों ने बर्फीली वादियों में की सफाई

April 9, 2019 | samvaad365

औली की बर्फीली वादियों में घूमने आये छोटे-छोटे दून स्कूल के बच्चों के ग्रुप ने ट्रैकिंग के साथ औली से 3 किलोमीटर ऊंचाई तक सफाई की। देहरादून से औली का दीदार करने आये दून स्कूल के ग्रुप ने औली में विंटर सीजन की गन्दगी को देखते हुए ट्रैकिंग के साथ औली से गोरषों तक बर्फ के ऊपर से सफाई करने का निर्णय लिया। दरअसल औली  में पड़ी गन्दगी को देखते हुए बच्चों को अच्छा नहीं लग रहा था जिसके बाद सभी स्कूली बच्चों ने औली से ट्रैकिंग रुट तक की पूरी सफाई की हालाँकि औली से गोरषों तक अभी भी भारी बर्फ है लेकिन यहाँ पहुंचने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों द्वारा विंटर के दौरान हुई गंदगी अभी तक किसी ने साफ नहीं की थी।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: यहां स्थित है मां शक्ति के 108 स्वरुपों में से एक शक्तिपीठ

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: इलायची की खेती बनी रोजगार का नया जरिया

चमोली/पुष्कर नेगी

36697

You may also like