चमोली: उद्योग चलाने के लिए अनुमति प्रकिया शुरू… जिला प्रशासन देगा सशर्त अनुमति

April 24, 2020 | samvaad365

चमोली: चमोली में लाॅकडाउन के दौरान उद्योग संचालित करने के लिए अनुमति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि उद्योग इकाईयों में उत्पादन शुरू करने के लिए उद्योग केन्द्र के सिंगल विडों पोटर्ल पर अनुमति के लिए कोई भी उद्यमी आवेदन कर सकता है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए तीन मई तक लाॅकडाउन को बढाया गया है, इस बीच जिला प्रशासन की ओर से मिनी औद्योगिक अस्थानों में आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन शुरू करने के लिए कुछ शर्तों पर छूट दी जा रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=ixD4hZUucWg

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: सुबोध उनियाल ने की कोरोना समीक्षा बैठक… अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: जन धन खाते में आई सहायता राशि… सभी महिलाओं के खाते में आए 500 रूपए

संवाद365/पुष्कर नेगी

48917

You may also like