चमोली : विकास की डोर से कोसो दूर सेरा कुमाडाग गांव के ग्रामीण ,सड़क ,शिक्षा,व स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधाओं न के बराबर

July 5, 2021 | samvaad365

यू तो विकासखण्ड पोखरी को राजनेताओं का गढ़ माना जाता हैं । जहाँ का प्रतिनिधि उत्तरप्रदेश सरकार से लेकर वर्तमान सरकार में समायोजित हैं। परंतु आज भी विकास जनता से दूर है । आलम ये हैं कि ब्लॉक मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर सेरा गांव आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा हैं!जहां 400 से ऊपर इस गांव की आबादी हैं परंतु इन्हें आज भी बीमार महिलाओं, बच्चो व अपना सामान ,व खुद गांव से रोता सड़क तक 5 किलोमीटर पैदल खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ती हैं और इन गांवो में जाने वाले रास्ते बेहद ख़ौफ़नाक हैं । जिसमे आये दिन ग्रामीणो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।आगे पढ़ें….

यह भी पढ़ेंबाजपुर: केलाखेड़ा के गांव मड़ैया हट्टू में झोपड़ी में अचानक हुआ धमाका, मौके से केमिकल युक्त रंग और धागे बरामद

 

ग्रामीणो ने कहा हमे आज भी पूरी तरीके से आजादी नही मिली है । क्योंकि गांव में जूनियर हाइस्कूल भी बन्द पड़ा हुआ हैं स्कूल न होने से बच्चो को बहुत दूर पैदल जाना पड़ता हैं व बरसात में अत्यधिक पानी की वजह से घर से बाहर जाना मुश्किल हो जाता हैं ऐसे में सड़क होती तो गांव से पलायन नही होता और आज धीरे धीरे पलायन सुरु हो गया।वही ग्रामीणो ने बताया मुख्यमंत्री ने पोखरी में सड़क की घोषणा की थी और तब जाकर वर्ष 2018 से अभी तक पीडब्लूडी विभाग ने 3 बार संमरेखण किया हैं और लोगो ने आरोप लगाया कि बिना ग्रामीणों की सहमति से पीडब्लूडी विभाग ने संमरेखण को बदल दिया हैं जिससे संमरेखण बदले जाने पर सभी ग्रामीणो के आवासीय भवन खतरे की जद में आ रहे हैं व कुमाडाग तोक तक सड़क नही पहुच पा रही हैं।यह भी पढ़ें-थराली नगर प्रशासन की बड़ी लापरवाही, राहगीरों और ग्रामीणों का सड़क पर चलना दूभर

ऐसे में लोगो ने विभाग से मांग की है की तत्काल सड़क की कटिंग की कार्यवाही शुरू हो व पुराने संमरेखण के आधार पर सड़क कटे,और कुमाडॉग के लोग भी सड़क से जुड़े और ग्रामीणो को भी सड़क से कोई परेशानियां न झेलनी पड़े।  ग्रामीणो ने कहा यदि यू ही पहाड़ो की स्थिति बनी रही हो तो आगामी 2022 चुनावों में किसी भी नेताओ को गांव में प्रवेश नही करने दिया जाएगा।और वोट बहिष्कार करने को ग्रामीण मजबूर हो जाएंगे ।

संवाद365,संदीप बर्त्वाल

यह भी पढ़ें-अब उत्तराखंड में 13 जुलाई तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू ,पढ़ें इस बार क्या मिली छूट

63428

You may also like