चमोली: आयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद जल-मिट्टी लेकर पहुंचे कर्णप्रयाग

July 29, 2020 | samvaad365

चमोली: 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले भगवान राम मंदिर के निर्माण का शिलान्यास होना है, इसके लिए उत्तराखंड के मठ मंदिरों व पंच प्रयाग से मिट्टी व जल अयोध्या ले जाया जा रहा है। कर्णप्रयाग में अलकनन्दा व पिण्डर नदी के संगम से जल व मिट्टी ले जाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के पांच लोगों की टीम आज कर्णप्रयाग पहुंची। यहां पर पहुंचने के बाद राम भक्तों द्वारा श्री राम के नारों के साथ इस टीम का स्वागत किया गया। इस दौरान अलकनन्दा व पिण्डर नदी के संगम पर गंगा आरती भी की गई।

इसके बाद संगम का पवित्र जल और मिट्टी को लेने आई विश्व हिंदू परिषद की पांच सदस्यीय लोगों को पवित्र गंगा जल और मिट्टी सौंपी गई। राम भक्तों का कहना है कि यह हमारा सौभाग्य है कि राम मंदिर निर्माण में यहां का पवित्र जल और मिट्टी को भी सम्मिलित किया जा रहा है। उमा माहेश्वर आश्रम के स्वामी ऐश्वर्यनाथ जी ने कहा कि जिसका हमें बरसों से इंतज़ार था आखिर वह घड़ी अब आ ही गयी है। भगवान श्री राम चन्द्र जी का मंदिर अयोध्या में बनना हिन्दू धर्म के करोड़ो लोगों के लिए बड़े गर्व व खुशी की बात है।

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 टॉपटेन अपराधी समेत 7 अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

संवाद365/पुष्कर नेगी

52463

You may also like