चार धाम यात्राः लगातार बढ़ती जा रही है ध्यान गुफा की डिमांड

June 1, 2019 | samvaad365

देहरादून: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा चरम पर है. जहां श्रद्धालु भगवान बद्री केदार के दर्शन कर रहे है तो वही बाबा केदार नाथ में बनी ध्यान गुफा का भी लोग दीदार करने पहुंच रहे हैं. बता दें कि बाबा केदार के दर्शनों के बाद श्रदालु ध्यान गुफा में ध्यान करने के लिए बुकिंग करा रहे हैं. पीएम मोदी ने इस गुफा में ध्यान किया था. जिस कारण देश के कोने कोने से लोग इस गुफा को देखना चाहते हैं ये ही वजह है की लोग यहाँ आ कर ध्यान गुफा को भी देखना चाहते हैं. इस गुफा का रख रखाव का जिम्मा गढ़वाल मंडल विकास निगम को सौंपा गया है. गुफा में रहने और खाने पीने की सुविधा भी जीएनवीएन को ही दी गयी हैं. जीएनवीएन की प्रबन्ध निदेशक इवा श्रीवास्तव ने बताया कि गुफा में रुकने के लिए लोगों की बुकिंग लगातार आ रही है. निगम के द्वारा इससे पहले मात्र दिन के वक्त ही लोगों की बुकिंग कराई जा रही थी. लेकिन अब रात्रि के लिए भी लोग यहाँ रुक सकते हैं. हालांकि केदारनाथ के आस पास की और गुफाओं का निर्माण किया जा रहा है.

संवाद 365/कुलदीप

यह खबर भी पढ़ें- लोकसभा में करारी हार के बाद यहां जीत ही गई कांग्रेस …

यह खबर भी पढ़ें-नंदा देवी ईस्ट को गए 8 पर्वतारोही लापता… तलाश जारी है

38024

You may also like