अल्मोड़ा दौरे पर रहे मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

January 28, 2021 | samvaad365

अल्मोड़ा: अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा  में कुल 150.31 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जिसमें 67.95 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और 82.36 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया.

विधानसभा क्षेत्र अल्मोडा के अर्न्तगत जिन विकास योजनाओं का लोकापर्ण किया गया, विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर में रमसा के अन्तर्गत जिन विकास योजनाओं का लोकापर्ण किया, विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट अर्न्तगत जिन विकास योजनाओं का लोकार्पण किया, विधानसभा क्षेत्र रानीखेत अर्न्तगत जिन विकास योजनाओं का लोकार्पण किया, विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा में किये जाने वाले शिलान्यास के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में आक्सीजन प्लान्ट का निर्माण समेत कई कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री ने विधानसभा जागेश्वर, विधानसभा द्वाराहाट, विधानसभा रानीखेत में भी कई कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा0 धन सिंह रावत, बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्या, सांसद अजय टम्टा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल, उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग ज्योति साह , मुख्यमंत्री के  जनसर्म्पक अधिकारी विजय बिष्ट, जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, महामंत्री महेश नयाल, आयुक्त कुमाऊ मण्डल अरविन्द सिंह हयांकी, पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, मोनिका के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र और अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के संबंध में मुख्य सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ की बैठक

58005

You may also like