मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया जोशीमठ का जायजा

January 7, 2023 | samvaad365

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जोशीमठ पहुंचकर हालात का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने भूधंसाव के प्रभावितों से बातचीत की. इसके साथ ही सीएम ने आईटीबीपी परिसर में प्रशासन के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक भी की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ पहुंचे तो प्रभावित उनके सामने भावुक होकर रोने लगे. कई लोगों ने सीएम को घेरते हुए उनके सामने उनके घर बचाने के लिए गुहार लगाई. इस दौरान मुख्यमंत्री कई लोगों के घर पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. मुख्यमंत्री ने कहा की उनकी पहली प्राथमिक्ता प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना है. उन्होंने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है और चरणबद्ध ढंग से संवेदनशील जगहों से सबको शिफ्ट किया जाएगा.

वहीं सुबह कांग्रेस विधायक और उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी स्थानीय लोगों ने मुलाकात करते हुए स्थिति का जायजा लिया. प्रीतम सिंह ने प्रभावित लोगों से मुलाकात करते हुए उनसे उनकी परेशानी के बारे में जानकारी ली. बहरहाल सीएम धामी के जायजा लेने के बाद उम्मीद जताई जा रही है की अब तक मामले को लेकर शांत पड़ी सरकार अपनी कार्रवीई में तेजी लाएगी. जिस तरह निर्माण कर्यों को रोकने का काम किया गया है. अब उसी तरह लोगों को भी सुरक्षित जगहों पर बसाने का काम तेजी से किया जाएगा.

(संवाद 365, विकेश)

यह भी पढ़ें :   देहरादून में मिले 5 कोरोना संक्रमित, एक की मौत

84659

You may also like