राम मंदिर निर्माण के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने की लोगों से वित्तीय सहियोग देने की अपील

January 4, 2021 | samvaad365

अयोध्या में राम मंदिर साढ़े 3 साल में बनकर तैयार हो जाएगा. मुख्य मंदिर समेत पूरा कॉम्प्लेक्स बनाने में करीब 11 सौ करोड़ रुपए का खर्च आएगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि का अनुमान है कि मुख्य मंदिर बनाने में करीब 400 करोड़ का खर्च आ सकता है. उन्होंने कहा कि इस समय मंदिर ट्रस्ट के खाते करीब 100 करोड़ रुपए का डोनेशन जमा हो चुका है.

राम मंदिर निर्माण को लेकर आम लोगों से भी सहियोग की जा रही है. ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ के बैंक अंकाउंट में ये चंदा इकट्ठा किया जा रहा है. इस कड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आम लोगों से मंदिर नर्माण के लिए वित्तीय साहयता देने की अपील की है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने ट्वीट करते हुए लिखा की प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अयोध्या में करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है. रामलला की जन्मभूमि में निर्मित होने वाले भव्य राममंदिर निर्माण में सहयोग करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है.

उनहोंने आगे लिखा की ‘मेरी सभी से विनम्र अपील है कि जिस प्रकार रामसेतु निर्माण में एक गिलहरी तक ने अपना योगदान दिया था, ठीक उसी मनोभाव व श्रद्धाभाव से इस पुनीत कार्य हेतु ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ के बैंक एकाउंट में हम सभी अपना सहयोग करें’

मुख्यमंत्री ने ये तस्वीर साझा करते हुए लोगों से सहयोग देने की अपील की. बता दें की मंदिर के लिए अनुमानित फंड की व्यवस्था के लिए मकर संक्रांति से धन संग्रह अभियान पूरे देश में 27 फरवरी तक चलाया जाएगा. इसमें करीब 60 करोड़ लोगों से संपर्क किया जाएगा.

(संवाद365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वैक्सीन पर देशवासियों को दी बधाई, पीएम मोदी और वैज्ञानिकों का किया अभिनंदन

57229

You may also like