मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने लिया कुंभ कार्यों का जायजा, बोले बेदाग होगा कुंभ, समय पर हो रहे हैं काम

January 24, 2021 | samvaad365

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह  ने हरिद्वार पहुंचकर कुंभ कार्यों का जायजा लिया. जहां मुख्यमंत्री कुंभ कार्यों की निर्माण गति से संतुष्ट नजर आए.

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में खड़खड़ी स्थित सुखी नदी पुल, आस्था पथ, गौरीशंकर द्वीप, बैरागी कैम्प पुल, रानीपुर झाल पुल और चौधरी चरण सिंह घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न निर्माण कार्यों में आ रही दिक्कतें और उनके पूरा होने से समय को लेकर जानकारी ली। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। मेला अधिकारी दीपक रावत ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में विस्तार से अवगत कराया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार कुंभ की विधिवत शुरुआत बहुत बेहतर तरीके से होगी. साथ ही कोरोना के कारण जो बाधाएं आयी हैं उसके बावजूद कुंभ मेले के निर्माण कार्य समय पर हो रहे हैं. त्रिवेंद्र ने कहा कि यह कुंभ मेला बेदाग होगा और सभी की आकांक्षाएं पूर्ण होगी.

उन्होंने कहा की भारत सरकार ने एसओपी जारी कर दी है, उसी के आधार पर कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए कुंभ मेला संपन्न कराया जाएगा। कुंभ मेले में सोशल डिस्टेंसिंग आदि सभी गाइड लाइनों का बहुत बेहतर ढंग से पालन कराया जाएगा.

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल, हरिद्वार जिलाधिकारी रविशंकर और एसएसपी सेंथिल अवुडई कृष्णराज भी मौजूद रहे.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-देहरादून: मुख्यमंत्री लाल तप्पड़ फ्लाईओवर के निरीक्षण के लिए पहुंचे, 31 जनवरी तक तैयार हो जाएगा फ्लाईओवर

57882

You may also like