रुद्रप्रयाग में फटा बादल ,गांव में अफरा-तफरी का माहौल

May 3, 2021 | samvaad365

रुद्रप्रयाग में जिला मुख्यालय से सटे नरकोटा गांव के सैंण तोक में बादल फटने की घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई जबकि आधा दर्जन से अधिक आवासीय भवनों में मलबा घुसने से लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर जाकर अपनी जान बचाई। वहीं दूसरी ओर बच्छणस्यूं पट्टी के फतेहपुर में भी बादल फटने की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। यहां भी ग्रामीणों को अपनी जान को बचाकर भागना पड़ा। इधर रुद्रप्रयाग में आफत की बारिश के कारण रुद्रप्रयाग-श्रीनगर हाईवे के बीच जगह-जगह मलबा आ गया इस दौरान एक मैक्स वाहन भी मलबे की चपेट में आकर अकलनंदा नदी में समा गया वाहन में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे, जिन्होंने किसी तरह से अपनी जान बचाई मूसलाधार बारिश के कारण कई लिंक मार्गो पर मलबा आने से मार्ग बंद पड़ गए हैं। विकास खण्ड जखोली के अमकोटी-त्यूंखर मोटरमार्ग पर एक बाइक मलबे की चपेट में आ गई जिस कारण बाइक में सवार 2 लोगों में एक ने दम तोड़ दिया है ।दरअसल रुद्रप्रयाग जिले में सोमवार को दिन कहर बनकर आया है ।दोपहर बाद जिले में मूसलाधार बारिश शुरू होते ही जिला मुख्यालय से सटे नरकोटा गांव में बादल फटने की घटना से ग्रामीण भयभीत हो गए अचानक से आये मलबे के कारण आधा दर्जन घरों में मलबा घुस गया इस दौरान ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान को बचाया बारिश कम होने पर ग्रामीणों ने घरों में घुसे मलबे को साफ किया इसके साथ ही बच्छणस्यूं पट्टी के फतेहपुर में भी बादल फटने से लोगों ने अपनी जान बचाई दोनों जगहों पर बादल फटने की घटना के बाद आपदा प्रबंधन राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घरों से मलबा साफ करने का कार्य किया जा रहा है इसके अलावा कई लिंक मार्गो पर मलबा आने से वाहन फंस गए हैं वहीं दूसरी ओर विकास खण्ड जखोली के अमकोटी-त्यूंखर मोटरमार्ग पर एक दुपहिया वाहन मलबे की चपेट में आ गया बाइक में 2 लोग सवार थे इनमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट आ गई जिसे जखोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया व्यक्ति पर गंभीर चोट आने से उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया जिले में तेज बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों में गदेरे उफान पर आ चुके हैं जिस कारण ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है वहीं रुद्रप्रयाग-श्रीनगर राजमार्ग के नरकोटा और सम्राट होटल के बीच ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने से भारी मलबा आ गया मलबे की चपेट में एक मैक्स वाहन आ गया वाहन में चालक सहित कुल चार लोग सवार थे जिनको स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि वाहन मलबे के साथ बहकर नदी में समा गया मूसलाधार बारिश के कारण श्रीनगर-रुद्रप्रयाग राजमार्ग जगह-जगह बंद पड़ा हुआ है !

संवाद 365 , डेस्क

यह भी पढ़ेमुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दी विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

 

61132

You may also like