2 दिवसिय दौरे पर CM योगी, CM त्रिवेंद्र के साथ करेंगे बाबा केदार और बदरी के दर्शन

November 15, 2020 | samvaad365

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंचे. अपने दो दिवसीय दौरे के लिए योगी आदित्यवाथ देहरादून पहुंचे जहां जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र और मुख्यमंत्री योगी रविवार को केदारनाथ जाकर दर्शन और पूजा करेंगे. दोनों ही मुख्यमंत्रियों ने सोमवार को केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में सम्मिलित होना है। साथ ही बदरीनाथ पहुंचकर भी बदरीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करने का भी कार्यक्रम त्रिवेंद्र और योगी का है.

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर CM योगी के स्वागत के लिए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत, विधायक धन सिंह नेगी, मुकेश कोली और मुख्य सचिव ओम प्रकाश भी मौजूद रहे.

बता दें की  सोमवार यानी 16 नवंबर को भैया दूज के मौके पर सुबह 5.30 बजे केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाटों को बंद किए जाएगा. रविवार को गंगोत्री धाम के कपाट रविवार की सुबह अन्नकूट- गोवर्धन पूजा के पावन पर्व पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

55973

You may also like