कर्नल अजय कोठियाल हो सकते हैं उत्तराखंड से आप का मुख्यमंत्री चेहरा, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिए संकेत

July 22, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड पहुंचे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बड़ा संकेत दिए हैं । दरअसल उन्होनें कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड में आप का मुख्यमंत्री चेहरा होने की बात कही है । साथ ही इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की जनता से कर्नल अजय कोठियाल को आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी से मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने पर सुझाव भी मांगा। कहा कि उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन हो- भ्रष्ट नेता या देशभक्त फौजी। कहा कि क्या कर्नल कोठियाल उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री होने चाहिए? इस दौरान उन्होनें भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड में पूरी तरह से नाकाम रही है।  यहां तीन-तीन मुख्यमंत्री बदले गए, लेकिन लोगों की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे।आगे पढ़ें……

सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर हो रहा है। भ्रष्टाचार रोक पाने में सरकार असफल रही है। कहा कि आगामी विधानसभा चुनावाें में आम आदमी पार्टी सभी विधानसभा सीट में अपने प्रतियाशी खड़े करेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से खराब है। इसीलिए उत्तराखंड से पलायन हुआ है। दिल्ली मॉडल की तर्ज पर आम आदमी पार्टी सत्ता में आने के बाद कार्य करेगी। शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर पार्टी बेहतर कार्य करेगी। उन्होंने साफ साफ कहा कि आम आदमी पार्टी आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पार्टी में शामिल नहीं करेगी। जिन मुद्दों को लेकर आम उत्तराखंड का गठन हुआ था, उन्हीं मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी आगे बढ़ेगी। इस दौरान कर्नल अजय कोठियाल, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, उपाध्यक्ष शारिक अफरोज आदि मौजूद रहे।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंमहाराष्ट्र : कुएं से गर्म पानी निकलने पर गांव में सनसनी,प्रशासन ने भेजा जांच के लिए पानी का सैंपल

 

 

 

 

64050

You may also like