एम्स ऋषिकेश के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन

January 29, 2019 | samvaad365

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के  26 छात्र -छात्राओं,फैकल्टी मेंबर्स व स्टाफ ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि रक्तदान से किसी को नया जीवन दिया जा सकता है। लिहाजा जीवन दान देने वाले दान से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं हो सकता। इस दौरान एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया और उनसे समाज के दूसरे लोगों को भी रक्तदान के लिए जागरूक करने का आह्वान किया।

संस्थान की ब्लड बैंक प्रमुख डा. गीता नेगी ने बताया कि संस्थान की ओर से राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध कराकर अमूल्य जीवन को बचाया जा सके। रक्तदान शिविर के आयोजन में डा.दलजीत कौर, डा.सुशांत, डा.साइकेट, डा.दाउद,विनोद, जगदंबा, मिस प्रीति आदि ने सहयोग किया।

यह खबर भी पढ़े- एम्स ऋषिकेश में आई बैंक की स्थापना को लेकर मंगलवार को हुआ करार

यह खबर भी पढ़े- द हंस जनरल अस्पताल सतपुली में तीन दिन का नि:शुल्क लिवर जांच शिविर का आयोजन

ऋषिकेश/हेमवती नंदन भट्ट(हेमू)

31191

You may also like