बधाई हो… मेहनत के बूते लगाई विदेशी छलांग, अब इतने करोड़ का मिलेगा पैकेज

April 5, 2019 | samvaad365

‘दिलों जान से कोशिश की जाए तो सफलता जरूर मिलती है’। ये कहावत हम यूं ही नहीं कह रहे हैं, दरअसल एक बार फिर देवभूमि उत्तराखंड को गौरवान्वित महसूस कराया देवभूमि के लाल ने। जी हां नैनीताल के रहने वाले सचिन सनवाल ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है जिसे सुनकर हर उत्तराखंडी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। दरअसल, सचिन सनवाल नैनीताल के भीमताल के रहने वाले हैं, वह बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड साइंसेज भीमताल के बीटेक चतुर्थ वर्ष के छात्र हैं। हाल ही में उनका चयन कनाडा की बहुराष्ट्रीय कंपनी ऐरोफ्लोट एविएशन के लिए हुआ है। जिसमें उन्हें सालाना एक करोड़ रुपए का पैकेज दिया जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सचिन के पिता मोहन सनवाल परिवार का भरण पोषण करने के लिए रेस्टोरेंट चलाते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी आर्थिक मजबूरियों को कभी सचिन की पढ़ाई के आड़े नहीं आने दिया। शायद यही वजह है कि आज सचिन को इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। वहीं जिस संस्थान में सचिन पढ़ाई कर रहे हैं वहां के निदेशक डॉ.बीएस बिष्ट ने भी उनके माता-पिता को कॉलेज बुलाकर बधाई दी। उन्होंने बताया कि सचिन एक होनहार छात्र है और वह इस जॉब को पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। बहरहाल संवाद 365 भी सचिन को उनकी इस उपलब्धि और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड में युवक की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड: 2022 तक चारधाम राजमार्ग निर्माण कार्य पूरा करने की तैयारी

देहरादून/काजल

36580

You may also like