पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में रामनगर में कांग्रेस का बढ़ती महंगाई के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन

June 11, 2021 | samvaad365

रामनगर में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर आज देश और प्रदेश के अंदर बढ़ती महंगाई के खिलाफ़ कांग्रेस ने अपना विरोध दर्ज किया है । रामनगर विधानसभा में कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पम्पो के बहार खडे होकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया है .

प्रदर्शन के दौरान रणजीत रावत ने कहा कि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है और तेल के दाम आसमान छू रहे हैं, यह आम जनता के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिस बात को हम कह रहे थे वह सच साबित हुई है, नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के प्रवक्ता बाबा रामदेव कहते थे कि अच्छे दिन की सरकार जब आएगी तो महंगाई कम होगी.

लेकिन इस समय पेट्रोल, डीजल, सरसों का तेल इतना महंगा हो गया कि आम आदमी परेशान है। मोदी सरकार के 7 साल में देश और प्रदेश के अंदर कमरतोड़ महंगाई बढ़ी है ।केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार अगर महंगाई को कम  नही करती है तो सरकार को भारी जन आक्रोश का सामना चुनाव में करना पड़ेगा.

(संवाद365,डेस्क)

यह भी पढ़ें–  टिहरी: ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मुख्य सलाहकार डॉक्टर रघुवीर सिंह रावत

62493

You may also like