घसियारियों के साथ अभद्रता मामले ने पकड़ा तूल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

July 20, 2022 | samvaad365

uttarkhand news, helang grass controversy

चमोली के हेलंग में पुलिस प्रशासन द्वारा टीएचडीसी की जमीन पर से घास काटकर ला रही महिलाओं का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.बीते दिनों महिलाओं को रोककर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई. महिलाओं को कई धंटों पुलिस की गाड़ी में बैठाया गया और साथ ही 250-250 रुपये का चालान करके छोड़ा गया। इसको लेकर ग्रामीणों समेत विपक्ष सरकार के खिलाफ मुखर हो गई है. कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में आज महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.. कार्यर्ताएं सिर पर घास और हाथ में दाथी लेकर डीएम को ज्ञापन देने पहुंची थी लेकिन डीएम सोनिका सिंह के मिलने से इंकार करने पर महिलाएं डीएम दफ्तर के गेट के  बाहर ही धरने पर बैठ गई और डीएम से मिलने की जिद्द पर अड़ गईं. काफी देर बाद डीएम बाहर आईंं और  कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ताओं से मिलकर ज्ञापन लिया।

कांग्रोस महिला दल ने धामी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मामले में महिलाओं के साथ अभद्रता करने और चालान काटने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वो उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे. कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योती रौतेला का कहना है कि उत्तराखंड में अब महिलाओं का घास काटना भी दुभर हो गया है. भाजपा राज में महिलाओं को पुलिस सम्मान नहीं दे रही है जिसकी कांग्रेस घोर निंदा करती है. महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर जल्द इस मामले को लेकर कार्रवाई नहीं की गई तो वो उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

संवाद 365, दीपिका भंडारी

यह भी पढ़ें –मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में डामकोठी के निकट गंगा घाट पर शिव भक्तों का किया स्वागत

78706

You may also like