जारी है देश में पुलवामा आतंकी हमले का विरोध, रुद्रप्रयाग में निकाली आक्रोश रैली

February 20, 2019 | samvaad365

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के प्रति लोगों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रूद्रप्रयाग में इस हमले के गुनाहगारों को कडी सजा दिये जाने को लेकर आम जन मानस के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा आक्रोश रैलिया निकाली जा रही है। सामाजिक हितों की लड़ाई लड़ने वाले जन अधिकार मंच ने कहा कि पुलवामा में जैश-ए-मोहमद के आतंकियों द्वारा किए गए बंम धमाके से  40 जवानों की शहादतों को ऐसे ही जाया जाने नहीं दिया जायेगा।

हिन्दुस्तान की सरकार को एक-एक खून का बदला लेना होगा। मंच ने आतंकवाद के पनाहगार पाकिस्तान को भी दुनियां के नक्शे से मिटाने की मांग की है। कहा कि अब आतंकवाद के खिलाफ सरकार को सख्त होना पड़ेगा। क्योंकि ऐसी दहशतगर्दी ने न जाने कितने ही बेगुनाहों की जिन्दगीया असमय ही लील ली है। देश की आत्मा की आत्मा को छलनी करने वाले ऐसे बम धमाके आखिर कब तक होते रहेंगे।

यह खबर भी पढ़ें-हिंदी जगत को बड़ा नुकसान, मशहूर साहित्यकार नामवर सिंह का निधन

यह खबर भी पढ़ें-आईएसी की अनुभूति में दिखा रोशनी और रंगों का बेजोड़ संगम

रुद्रप्रयाग/कुलदीप राणा

32701

You may also like