‘मेरा गांव स्वच्छ गांव’ अभियान के संयोजक ने उत्तराखंड में ‘पहले कूड़ादान फिर कन्यादान’ की मुहिम चलाई

January 27, 2019 | samvaad365

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छ भारत मुहिम से प्रभावित होकर ‘मेरा गांव, स्वच्छ गांव’ अभियान के संयोजक वरिष्ठ इंजीनियर भवान सिंह ने उत्तराखंड में ‘पहले कूड़ादान, फिर कन्यादान’ की मुहिम शुरू की हुई है। पर्यावारण बचाओ को लेकर उत्तराखंड में जितना लोकप्रिय मैती आंदोलन हुआ उसी तर्ज पर इस मुहिम को भी लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। उत्तराखंड के तमाम शहरो और गांवों में घूम-घूम कर इंजीनियर भवान सिंह लोगों को अपनी इस अनोखी मुहिम से स्वच्छता के प्रति जागरूक करा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरणा पाकर उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में अपने इस अनोखे अभियान से ग्रामीणों को जागरूक कर स्वच्छता की अलख जगा चुके इंजीनियर भवान सिंह आजकल राजधानी देहरादून में लोगों को अपनी इस मुहिम से जागरूक कर रहे हैं। देहरादून की धर्मपुर विधानसभा के सरस्वती विहार इलाके में एक शादी समारोह में पहुंचे इंजीनियर भवान सिंह यहां भी लोगों को पहले कूड़़ादान फिर कन्यादान स्वच्छता मुहिम को लेकर जागरूक करते नजर आये। इंजीनियर भवान सिंह ने पहले सभी लोगों को घर में ही मौजूद गत्ते, टीन के खाली कनस्तरों से कूड़ादान बनाना सिखाया। उसके बाद दुल्हन और अन्य लोगों को ये कूड़ेदान वितरित किये। साथ ही शादी समारोह में दुल्हन के साथ ही मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाने के साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करने का आहवान किया। इस मौके पर दुल्हन पूनम ने कहा कि ये मेरी शादी में सबसे अच्छा तोहफा है। हम सबको स्वच्छता को लेकर जागरूक होना चाहिए। वहीं इंजीनियर भवान सिंह ने कहा कि मेरा इस अभियान का मकसद है कि देश के लिये हम भी कुछ न कुछ करें। गांवों से लेकर शहरों तक में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

शादी विवाह के मौकों पर अक्सर देखने में आता है कि लोग सब चीजों की तैयारी तो कर लेते हैं लेकिन सफाई के प्रति उदासीन रहते है। अक्सर देखने में आया है कि शादी विवाह में लोग प्लास्टिक और थरमाकोल की प्लेटों का इस्तेमाल करते हैं जो खाना खाने के बाद यहां-वहां बिखरी रहती हैं। जिससे पर्यावारण प्रदूषण भी फैलता है। इसलिये इंजीनियर भवान सिंह ने अपनी इस स्वच्छता मुहिम के लिये खास तौर से शादी विवाह वाले स्थानों को चुना। भवान सिंह घूमघूम कर शादी विवाह वाले स्थानों का पता लगाते हैं फिर लोगों को कन्यादान की ही तरह कूड़ेदान की भी अहमियत को समझाते हैं। पहले कूड़ादान फिर कन्यादान मुहिम को जनता का समर्थन मिल रहा है। लोगों ने कहा कि उनकी मुहिम से लोग जागरूक हो रहे हैं।

पेशे से इंजीनियर भवान सिंह गांव से लेकर शहरी क्षेत्रों तक स्वच्छता की यह अनोखी मुहिम चला रहे हैं। उनकी इस मुहिम से लोग स्वच्छता को लेकर जागरूक हो रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह मुहिम पर्यावरण रक्षा को लेकर चलाये गये मैती आंदोलन की तरह ही उत्तराखंड में लोकप्रिय होगी और हमारा उत्तराखंड स्वच्छ व सुंदर उत्तराखंड कहलायेगा।

यह खबर भी पढ़ें-पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक को जान से मारने की धमकी देने वाले ने शुरू किया अनशन

यह खबर भी पढ़ें-हिमनगरी मुनस्यारी में 4 दिन तक बर्फबारी के बाद धूप ने दिए दर्शन

देहरादून/काजल

31030

You may also like