कोरोना: 24 घंटों में देश में 47,638 तो उत्तराखंड में 480 नए मामले

November 6, 2020 | samvaad365

पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 47,638 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही देशभर में कोरोना के कुल मामले 84,11,724 के पार पहुंच चुके हैं. वहीं 24 घंटों में 670 मरीजों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 1,24,985 से ऊपर हो गया है.

बात करें उत्तराखंड की तो गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 480 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 64 हजार पार पहुंच गया है. वहीं गुरुवार को 9 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में  कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1047 पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 10724 सैंपल निगेटिव पाए गए. पौड़ी में सबसे ज्यादा 118 कोरोना मरीज मिले. दूसरे जिलों में देहरादून में 84, रुद्रप्रयाग में 73, नैनीताल में 47, अल्मोड़ा में 41, हरिद्वार में 25, बागेश्वर में 19, चमोली में 19, टिहरी में 19, पिथौरागढ़ में 14, ऊधमसिंह नगर में 10, उत्तरकाशी में 9 और चंपावत में 2 मरीज पाए गए.

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में 3, एम्स ऋषिकेश में 1, कैलाश हॉस्पिटल में 1, महंत हॉस्पिटल में 2, जेएलएन अस्पताल रुद्रपुर में 2 मरीजों की मौत हुई। वहीं प्रदेश में अब तक कुल मिला कर 58,823 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-टिहरी: लाचार परिवार की मदद को सामने आया समूड़ फाउंडेशन

55664

You may also like