देश में कोरोना के मामले चाढ़े 4 लाख के पार, कुल मौतें 14 हजार के पार

June 24, 2020 | samvaad365

कोरोना देशभर में कहर बरपा रहा है। भारत में लगभग पिछले 10 दिनों से कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 15,653 नए मामले सामने आए हैं। अब देश में कुल कोरोना के मामले 4,56,545 हो चुके हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं।

पिछले 24 घंटों के मामले
नए केस सामने आए – 15,653
ठीक हुए – 10,462
मौतें- 468

अभी तक देश में कोरोना मीटर
कुल मामले – 4,56,545
कुल मौतें- 14,483
ठीक हो चुके मरीज – 2,58,596
देश में कुल एक्टिव केस- 1,82,976

(संवाद 365/डेस्क )

https://www.youtube.com/watch?v=4R4wjHzfH1M

यह भी पढ़ें-शाम होते होते विवादों में आ गई बाबा रामदेव की कोरोना किट

51119

You may also like