देश में कोरोना के मामले 1 लाख के पार… तो उत्तराखंड में 100 के करीब पहुंचा आंकड़ा

May 19, 2020 | samvaad365

कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं भारत में कोरोना वायरस पाॅजिटिव मरीजों की कुल संख्या अब एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है। भारत में अब कोरोना वायरस के कुल मामले एक लाख 1 हजार 139 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 3 हजार 163 हो गई है. हालांकि देश में अभी तक 39 हजार 174 लोग ठीक हो चुके हैं.

इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि देश में इस वक्त तक एक्टिव पाॅजिटिव केस की संख्या 58 हजार 802 है। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां पर कोरोना के केस 35 हजार के पार हो चुके हैं तो वहीं मरने वालों की तादाद भी 1249 हो गई है.

उत्तराखंड में आंकड़ा 100 के करीब

उत्तराखंड में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। अब चमोली और पौड़ी जिले से कुल तीन नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 99 हो गई है।

संवाद 365/डेस्क

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में कोई भी जिला रेड जोन में नहीं… जानिए अपने जिले का हाल

49875

You may also like