मई में शुरु होने वाली उत्तराखण्ड़ की आर्थिकी की रीढ़ चार धाम यात्रा पर मंडराया कोरोना का साया, होटल व्यवसायी निराश

April 12, 2021 | samvaad365

मई माह में उत्तराखण्ड़ की आर्थिकी की रीढ़ चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है, लेकिन चारधाम यात्रा से ठीक पहले देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने यात्रा से जुड़े होटल व्यवसायियों की चिन्ता बढ़ा दी है.

चार धाम यात्रा पर फिर मंडराया कोरोना का साया

कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई होटल व्यवसाइयों की चिंता

यात्रा को लेकर होटल व्यवसायी कर चुके हैं पूरी तैयारी

मई माह में शुरु होने वाली है चार धाम यात्रा

आगामी 17 मई को बाबा केदार और 18 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं. बीते वर्ष कोरोना का असर झेलने के बाद इस वर्ष बेहतर यात्रा सीजन की उम्मीद में साल के शुरूआत में ही होटल लॉज व्यसायियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन मार्च आते-आते देश भर में कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी से होटल व्यवसायियों को अपनी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आने लगा है.

आमतौर पर मार्च माह में ही यात्रा रूट पर मौजूद होटल लीज पर चले जाते थे लेकिन इस साल अभी तक बड़ी संख्या में होटल लीज पर नहीं जा पाये हैं. वहीं कई होटल व्यापारियों ने यात्रा के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है लेकिन अब उन्हें बड़े घाटे का डर सताने लगा है.

चले गये थे, जिनको बीते वर्ष बड़ा घाटा उठाना पड़ा था. यात्रा शुरू होने से पहले ही व्यापारियों में अनिश्चिता का भाव भर गया है, जिसका असर आने वाली चारधाम यात्रा तैयारियों पर पड़ रहा है.

(संवाद 365/कुलदीप राणा आजाद)

यह भी पढ़ें-  कुम्भ के चलते नजीबाबाद,  मुरादाबाद, मेरठ और दिल्ली जाने वाले वाहनों को पौड़ी जिले से होकर गुजरना होगा

60332

You may also like