भारत में कोरोना का कहर, 24 घंटे में  कुल 2,00,739 नए केस, राज्यों के हालात हो रहे बदतर

April 15, 2021 | samvaad365

भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में  कुल 2,00,739 नए केस सामने आए हैं. और पिछले 24 घंटे में  1,038 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

इसके साथ ही  देश में एक्टिव मामलों (Active Cases) का आंकड़ा 14 लाख के पार पहुंच गया है. और कुल कोरोना के केस जो अब तक आए हैं उसका आंकड़ा 1 करोड़ 40 लाख से ऊपर है. वहीं कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी 1 लाख 73 हजार से ऊपर पहुंच चुका है.

भारत में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या- 14,71,877

भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा-  1,40,74,564

भारत में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 1,73,123

वहीं पिछले 24 घंटे कुल 93,528 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं कोरोना के पॉजिटिव मामले बढ़ने के मुकाबले कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर (Recovery Rate) में गिरावट आई है.

अब तक भारत में 1,24,29,564 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में वैक्सीनेशन की बात की जाए तो कुल 11,44,93,238 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में से 82 प्रतिशत से अधिक मामले 10 राज्यों से हैं. जिसमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान शामिल हैं.

ताजा आंकड़ों की बात की जाए तो महाराष्ट्र में 58,952, उत्तर प्रदेश में 20,510, दिल्ली में 17,282 केस, छत्तीसगढ़ में 14,250, मध्य प्रदेश में 9,720, गुजरात में 7,410, बिहार में 4786 एक्टिव केसस सामने आए हैं.

वहीं कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते खौफ के बीच हरिद्वार महाकुंभ के बैसाखी और मेष संक्रांति के पर्व पर तीसरे और मुख्य शाही स्नान में श्रद्धालुओं की संख्या 13—14 लाख के बीच सिमट गई। कुंभ मेला प्रशासन ने बताया कि शाही स्नान पर्व पर 13—14 लाख श्रद्धालुओं ने कुंभ क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान किया.

जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण के मददेनजर जिला स्वास्थ्य विभाग तथा मेले से जुडी अन्य एजेंसियों के माध्यम से प्रतिदिन लगभग पचास हजार जांच हो रही हैं।

उत्तराखंड में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 8000 के ज्यादा पहुंच गई है. अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 10 हजार से ज्यादा की है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें –  हरिद्वार: 13 लाख 50 हजार से अधिक लोगों ने गंगा में लगाई पवित्र डुबकी

60458

You may also like